आजमगढ़ : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से 09 फरवरी, 2023 तक

प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जनवरी– क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एके पाण्डेय ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 कुश्ती एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से 09 फरवरी, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 04 फरवरी, 2023 एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 06 फरवरी, 2023 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा0 एवं ग्रिको- रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा0 भार वर्ग में आयोजित की जायेगी, जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र एवं पास पोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक कुश्ती खिलीडियों की आयु जन्म वर्ष 2003, 2004 और 2005 (18-20 वर्ष) में जन्म लेने वाले बालक खिलाड़ी अण्डर-20 (जूनियर) कुश्ती में भाग लेने हेतु पात्र है, जबकि 2006 में जन्मे बालक खिलाडी (अण्डर-17) चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ स्वयं का एवं अपने माता-पिता का अधार कार्ड निवास प्रमाण-पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 07 से 09 फरवरी, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.01.2023——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot