मेरठ : बारात देख रहे लोगो पर नशे में धुत्त चालक ने चढ़ाई कार,तीन की मौत,कई घायल

 

मेरठ में रफ्तार और नशे के कॉकटेल ने 3 लोगों की जान ले ली। मारुति इको कार के चालक ने शराब के नशे में बरात देख रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई । ड्रंक एन्ड ड्राइव के इस खौफनाक मामले में 3 लोगों ने दम तोड़ दिया और आधा दर्जन लोग घायल हैं।

ये दर्दनाक हादसा मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के ग्रीन लीफ रिजॉर्ट के पास हुआ ।शादी में चढत के दौरान जमकर डांस हो रहा था। इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई ।तभी मेरठ से बागपत जा रही एक इको कार बेकाबू हो गई। जिसने तेज रफ्तार में बारात देख रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।खून और लाश देखकर कई लोग बेहोश भी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इको कार को भी बरामद कर लिया है फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे और पुलिस उस पर कार्रवाई करने में लगी हुई है।

बाइट- पीड़ित ,परिजन

बाइट -अनिरुद्ध कुमार,एसपी देहात