इंदौर: कोरोना हॉटस्पॉट जिला इंदौर में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 79 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से परदेशीपुरा क्षेत्र के 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2378 हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज की मौत होने की पुष्टि भी की है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 90 पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि सैंपलों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को 1520 सैंपल लिए गए। इसमें से 1055 सैंपल जांचे गए।
आपको बता दें कि अब तक प्रदेश भर में 4669 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है और 207 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 2283 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश के सबसे प्रभावित जिले इंदौर में 2378, भोपाल में 951, उज्जैन में 296 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174 मामले सामने आ चुके हैं।