आजमगढ़ : भ्रमण दल के कृषकों को विश्वविद्यालय में आयोजित 02 दिवसीय किसान मेले में प्रतिभाग कराया जायेगा -मुख्य विकास अधिकारी
आजमगढ़ 16 मार्च– सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 100 कृषकों के 05 दिवसीय राज्य के अन्तर्गत भ्रमण/प्रशिक्षण दल को श्रीप्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी महोदय, आजमगढ़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के लिये रवाना किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि भ्रमण दल के कृषकों को विश्वविद्यालय में आयोजित 02 दिवसीय किसान मेले में प्रतिभाग कराया जायेगा तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों पर कृषि वैज्ञानिकों/प्राध्यापकों के माध्यम से कृषि की नवीन विधाओं/शोध के बारे में परिचित कराया जायेगा। कृषक दल गन्ना अनुसंधान संस्थान तथा सीमैप लखनऊ, बाराबंकी एवं एक्सीलेन्स सेन्टर अयोध्या भी जायेगा, जहाँ कृषि, पशुपालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन, जैविक खेती, मधुमक्खी व रेशम पालन तथा जीरो बजट खेती पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ श्री मुकेश कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के क्रम में यह कार्यक्रम महती भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम से प्रशिक्षित कृषक स्वयं तथा अपने सम्पर्क में आने वाले अन्य कृषकों को तकनीकी से अवगत कराते हुए लाभान्वित करायेंगे, जिससे उनके उत्पादन एवं उनकी आय में गुणोत्तर वृद्धि हो सके।
इस कार्यक्रम का संयोजन जन सेवाश्रम चक्रनगरम चकिया, आजमगढ़ एवं अंकित अनुसूचित संस्थान बरहज, देवरिया तथा गरीब उत्थान संस्थान पवई, आजमगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में श्री अनिल वर्मा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप-ए, श्री शम्भूनाथ सिंह सहायक विकास अधिकारी(कृषि) तथा डा0 सी0एल0शर्मा प्रभारी परियोजना निदेशक आत्मा तथा बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 एवं एन0जी0ओ0 प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह, श्री अंकित राय तथा श्री रमेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.03.2023——–