आजमगढ़ : महिलाओं से सम्बन्धित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

नोट
आजमगढ़ 18 मार्च– माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 17 मार्च 2023 को छितौनी अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में महिलाओं से सम्बन्धित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रजज्वलित करके किया गया।
श्री सौरभ सक्सेना अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के बारे में जागरूक किया तथा नालसा द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, आमजन के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य तथा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसके माध्यम से गरीब तथा कमजोर वर्ग लोगों को व महिलाओं को न्यायालय में चल रहे वादों में निःशुल्क अधिवक्ता दिया जाता है। वैवाहिक वादों में प्री-लिटिगेशन के लाभ के बारे में व दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर घरेलू हिंसा, भरण पोषण अधिनियम, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, महिलाओं से सम्बन्धित संरक्षण कानूनों के बावत बताया गया।
श्री बी०एल० यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आजमगढ़ ने शिविर में बताया कि सभी बच्चों के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ कई अन्य सुविधाऐं भी प्रदान की जाती हैं, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें। शिविर में उपस्थित जनसामान्य को शासन द्वारा लोक कल्याण हेतु चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
पैनल अधिवक्ता सी०एल० निगम द्वारा शिक्षा के अधिकार, कामकाजी महिला के संरक्षण का कानून, भरण पोषण कानून तथा घरेलू हिंसा के साथ नालसा एप्प व महिला, बच्चों, गरीब व कमजोर वर्ग के साथ व्यक्तियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना पर प्रकाश डाला तथा बताया गया कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, वे उस क्षेत्र में मेंहनत करके आगे बढ़ सकती हैं, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें महिलायें काम नहीं कर रही है। महिलायें शिक्षित होगी तो उनका परिवार भी शिक्षित होगा तथा वे एक शिक्षित समाज का निर्माण करेगी। महिलायें परिवार की रीढ़ होती है तथा गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क दी जाने वाली कानूनी सहायता एवं अन्य कानूनी प्राविधानों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण तथा शिविर में उपस्थित महिलायें, बच्चे, ग्राम प्रधान, विद्यालय के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ नागरिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहें। शिविर का आयोजन व संचालन ग्रामीण पुर्नरनिर्माण संस्था के राजदेव चतुर्वेदी ने किया।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.03.2023——–