*संशोधित*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 अप्रैल– मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया है कि दिनांक 22 अप्रैल 2023 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद के ग्रामीण अंचलों/ ग्राम पंचायतों में “सेल्फी विद अमृत सरोवर” कार्यक्रम आयोजित करते हुए उसके फोटो, वीडियो, वाइस मैसेज, मैसेज को ट्वीटर एवं अन्य सोशल मिडिया पर अपलोड कराया जायेगा। उक्त अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मनरेगा श्रमिकों, ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह की दीदीयां, बीसी सखी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के निवासी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस पर अमृत सरोवरों पर कम से कम 50 सम्बन्धित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मिडिया (#Selfie with Amrit Sarowar हैशटैग के साथ मा० प्रधानमंत्री, मा० मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैण्डल को टैग करते हुए), सभी अमृत सरोवरों पर बैनर लगाये जाने, लघु गोष्ठी आयोजित कर जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की जायेगी तथा ग्रामवासियों द्वारा उनके परिवार के स्तर से कम से कम एक पौधा लगाये जाने एवं उसकी देखभाल व रख-रखाव किये जाने आदि के सम्बन्ध में संकल्प लिये जाने आदि महत्वपूर्ण गतिविधियां सम्पन्न की जायेगी ।
विश्व पृथ्वी दिवस के एक दिन पूर्व दिनांक 21 अप्रैल 2023 को जनपद में अमृत सरोवर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों में जन जागरण, साफ-सफाई एवं स्वच्छता का प्रचार-प्रसार, अमृत सरोवर के आस-पास सफाई कार्य सम्पादित कराया जायेगा।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.04.2023——–