गाजीपुर  : 25000/- हजार का गैंगस्टर इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, वीडियो देखें

प्रेस नोट जनपद गाजीपुर

दिनाँक 21.04.2023

Crackdown Ghazipur  police

■स्वाट टीम व थाना भावंरकोल पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा एक शातिर तथा रु 25000/- हजार का गैंगस्टर इनामिया/वाँछित अपराधी  पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद देशी तंमचा व 05 अदद खोखा कारतूस 01 अदद मोटर साइकिल बरामद।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भांवरकोल व स्वाट टीम द्वारा पातालगंगा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की संयुक्त चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की दो बदमाश पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ से आ रहे हैं और पातालगंगा पर किसी व्यापारी को लूटने वाले हैं मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके सघनता से चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए भावरकोल की तरफ भागने का प्रयास किए उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो मिर्जाबाद बाजार में मौजूद थाना स्थानीय की द्वितीय मोबाइल टीम द्वारा तेतरिया मोड पर उक्त बदमाशों की घेराबंदी की गई जिससे उक्त बदमाश माचा रोड की तरफ गाड़ी मोड़ कर भागने लगे कि कुछ ही दूर पर आगे नहर पट्टी पर गाड़ी फिसल गई और दोनों बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग करने लगे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिससे एक बदमाश गोली से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया घायल बदमाश को दवा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया गया ।

घायल बदमाश के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व 05 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर की मिली। दोनों बदमाशों पर पूर्व से ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत थाना  भांवरकोल  से 25- 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है।

■घायल अभियुक्त का नाम व पता-

रवि बिंद पुत्र सिंहासन बिंद निवासी ग्राम चकिया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।

■फरार अभियुक्त का नाम व पता-

सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

■बरामदगी

एक अदद  तमंचा . 315 बोर व 5 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व बिना नंबर प्लेट की एक स्पेलण्डर  मोटरसाइकिल।

■आपराधिक इतिहास.

■रवि बिंद पुत्र सिंहासन बिंद निवासी ग्राम चकिया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।

1.मु0अ0सं0 119/22 धारा 395/412  थाना भावंरकोल

2.मु0अ0सं0 04/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगंस्टर एक्ट थाना भावंरकोल

■2.सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर*

1.मु0अ0सं007/19 धारा 395,412,413,414 भादवि कोतवाली गाजीपुर

2.मु0अ0सं004/23  धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट भांवरकोल गाजीपुर

3.मु0अ0सं0119/22  धारा 395,412 भादवि भांवरकोल गाजीपुर

4.मु0अ0सं035/19 धारा 395,412,413,414 भादवि कोतवाली गाजीपुर

5.मु0अ0सं0152/21 धारा 413,414 भादवि कोतवाली गाजीपुर

6.मु0अ0सं0236/1 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली गाजीपुर

7.मु0अ0सं0593/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली गाजीपुर

8.मु0अ0सं0676/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली गाजीपुर

9.मु0अ0सं0709/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली गाजीपुर

10.मु0अ0सं01362/17 धारा 363,376 भादवि,3/4 पाक्सो एक्टकोतवाली गाजीपुर

11.0मु0अ0सं041/20  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट नंदगंज गाजीपुर

12.मु0अ0सं0133/22 धारा 147,323,504,506 भादवि नंदगंज गाजीपुर

13.मु0अ0सं007/23 धारा 379,411 भादवि भांवरकोल गाजीपुर

14.मु0अ0सं018/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 392,411,420 भादवि सैदपुर गाजीपुर

15.मु0अ0सं0621/20 धारा 379,411 ,420 भादवि सैदपुर गाजीपुर।