रामपुर : एक व्यक्ति पर पत्नी और बेटी से गैंगरेप का लगा आरोप

रामपुर। जिले के थाना सैफनी के अंतर्गत एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर अपनी पत्नी और बेटी से गैंगरेप करने और मकान में चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर उप्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सैफनी पुलिस थाने पर तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति की शिकायत पर 5000 रुपये और मोबाइल की चोरी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उसी व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि शनिवार रात चोरी के साथ-साथ उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी (14 साल) से गैंगरेप भी किया गया।
रेप की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला को दी गयी। एसपी तुरंत पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यक्ति से पूछताछ की। शुक्ला ने बताया कि पहले एक व्यक्ति थाने पर चोरी की सूचना देता है और उसके बाद पत्नी और बेटी से गैंगरेप का भी दावा करता है। घटना संदिग्ध लग रही है लेकिन अभी जांच हो रही है और दोनों महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके यहां तीन चोर घुस आए थे, जिन्होंने उसके हाथ पैर बांध दिए और मोबाइल तथा पांच हजार रुपये चोरी करके ले गए। उन्होंने कहा, व्यक्ति ने पहले चोरी की सूचना दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। बाद में व्यक्ति ने बताया कि इन तीनों ने उनकी पत्नी और बेटी से गैंगरेप भी किया।

एसपी ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही हैं क्योंकि जिन तीन लोगों द्वारा कथित गैंगरेप किए जाने की बात कही जा रही है, उनमें से एक के साथ व्यक्ति का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस ने चोरी के साथ साथ गैंगरेप का मामला भी दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने चोरी और बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति का नाम कैफ बताया है और साथ में उसके दो साथी भी होने की बात कही है। पुलिस ने कैफ को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। कैफ के साथ कुछ दिन पहले व्यक्ति का झगड़ा भी हुआ था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट किया, ‘‘उप्र के रामपुर में एक स्थानीय कारोबारी के घर डकैती और उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी से सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना से पूरे प्रदेश में दहशत व्याप्त हो गयी है। ऐसे अपराध उप्र में कानून-व्यवस्था के भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर करते हैं।अपराधियों के हौसलों के पीछे कौन है?’’