प्रतापगढ़: धार्मिक स्थलों से पुलिस ने उतरवाए 145 लाउडस्पीकर

प्रतापगढ़: धार्मिक स्थलों से पुलिस ने उतरवाए 145 लाउडस्पीकर
प्रतापगढ़: प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रतापगढ़ में गत 16 मई से चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक धार्मिक स्थलों से 145 लाउडस्पीकर उतरवाए गए तथा 192 लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को कम कराया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने अपील करते हुए कहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा रखें। जिससे किसी को ध्वनि प्रदूषण से समस्या न हो। धार्मिक स्थल के परिसर से बाहर ध्वनि प्रदूषण करने वाले धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतापगढ़ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस संदर्भ में समस्त थाना क्षेत्रों में धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया जा रहा है तथा उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है। यह अभियान आगामी 31मई तक चलेगा।