एलन ने संस्कार से सफलता सिद्ध की : लोकसभा अध्यक्ष बिरला
(हरेश उपाध्याय):-:-आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में,(इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए देशभर में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड) ने मेगा क्लास का आयोजन किया।इस सफल व शानदार ओरियन्टेशन कम ओपन सेशन में एलन दिल्ली के 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स ने शिरकत कर रिकोर्ड तोड़ दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहें तो वहीं डायरेक्टर डॉ.गोविन्द माहेश्वरी,राजेश माहेश्वरी,डॉ.नवीन माहेश्वरी,डॉ.बृजेश माहेश्वरी व सीईओ नितिन कुकरेजा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया।इस मौके पर अतिथियों के साथ कोर टीम मैंबर्स ने दीप प्रज्जवलित किया और एलन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई और सौभाग्य से मेरा कर्म क्षेत्र भी कोटा है।वास्तव में, एलन ने विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह अतुल्य है।एलन ने संस्कार से सफलता तक के अपने ध्येय वाक्य को सिद्ध करके दिखाया है।इस मौके पर निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि एलन का ध्येय शिक्षा के साथ संस्कार है।एलन के नाम में कॅरियर शब्द जुड़ा हुआ है।हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण के साथ बेहतर इंसान बनाना है।निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन दृढ़ संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है।दिल्ली में बहुत समय बाद कदम रखा लेकिन पूरी तैयारी और तत्परता के साथ शुरुआत की है और बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी ने एलन के दिल्ली में प्रारंभ होने की शुभकामनाएं दी। उन्होनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन देश की माटी के प्रति सम्मान जरूर होना चाहिए और हिन्दुस्तानी जरूर बने रहिए।निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा और सुविधाओं के साथ एलन हर विद्यार्थी को परिवार का सदस्य मानता है और उसका कॅरियर बनने तक उसे सुरक्षित माहौल देने का भी काम करता है।निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि आज इस सेशन से स्पष्ट हो गया है कि एलन दिल्ली के दिल में बसता है।अंत में सीईओ नितिन कुकरेजा ने एलन की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए तकनीकी का सहारा लेते हुए स्टूडेंट्स को और अधिक सुविधाएं देने की बात कही।कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।संस्था के स्थापना दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सीनियर पीआरओ हेंमत पांड्या ने इतनी बड़ी इंवेंट का बखूबी संयोजन किया।
Prev Post