बदायूं। बदायूं की सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ने शराब के नशे में कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। पुलिस पहुंची तो नायब तहसीलदार ने हंगामा शुरू कर दिया। गालीगलौज करते हुए पुलिस से भी अभद्रता की। डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण में नायब तहसीलदार के शराब पीने की पुष्टि की है। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी अर्जुन शर्मा अपने भाई मनोज शर्मा के घर चित्रांश नगर गए थे। वहां से वह खाना खाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आदर्श नगर के पास शराब के नशे में धुत सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार अमित कुमार ने अर्जुन की बाइक को कार से टक्कर मार दी।
हादसे में अर्जुन घायल हो गया। अपनी गलती न मानते हुए नायब तहसीलदार ने अर्जुन को ही पीटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर अर्जुन के भाई मनोज शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस नायब तहसीलदार को लेकर मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल परीक्षण किया गया तो यहां भी नायब तहसीलदार ने जमकर हंगामा किया।