आजमगढ़ : शिवपाल यादव को निरहुआ ने दे दी बड़ी चुनौती, जानिये क्या है मामला

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। इस पर वर्तमान भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिवपाल यादव को चुनौती दी है. उनका कहना है कि वे छोटे-मोटे नेता से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि मैं अपना काम छोड़कर आजमगढ़ की जनता की सेवा में लगा हूं तो छोटे-मोटे नेता से लड़ने के लिए नहीं।
निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता ने मौका दिया और तीन साल सांसद रहे, वह कुछ नहीं कर पाए तो शिवपाल यादव क्या कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने एक साल के कार्यकाल में काम करके दिखाया। शिवपाल यादव भी जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे क्योंकि जनता जानती है कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं कर पाए तो यह क्या कर लेंगे।

वहीं आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 20 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत होने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आजमगढ़ आ रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के संबंध में उनसे शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में एयरपोर्ट न बन पाए, इसके लिए विपक्षी सपा पूरी कोशिश कर रही है और वह किसानों को गुमराह कर रही है। हम किसानों से बातचीत करके रास्ता निकालेंगे। किसानों को चार गुना मुआवजा मिल रहा है। सपा किसानों को भ्रमित करके आजमगढ़ में एयरपोर्ट बनने नहीं देना चाहती है। साथ ही दावा किया कि एयरपोर्ट आजमगढ़ में पास है और बनकर रहेगा।