प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 23.06.2023
थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाये जाने /वांछित अभियुक्तों विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत आज दिनांक 22.06.2023 को थाना बांसडीह के उप निरीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की योजना बना रहे कुल 03 नफर अभियुक्तों को दक्षिण टोला में जितेन्द्र गोड के डेरा के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जबकि मौके से 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगणों से पूछताछ द्वारा भागे हुये अभियुक्त का नाम जितेन्द्र गोड S/O खूबलाल गोड निवासी दक्षिण टोला कस्बा व थाना बांसडीह जनपद बलिया बताया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 03 अदद चोरी की मो0सा0 बरामद हुई ।
पूछताछ विवरण:- तीनो पकड़े गये व्यक्तियो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साइकिलों को चोरी करके उसके नंबर प्लेट को बदल कर चेचिस नं0 से छेड़छाड़ करके औने पौने दामो में लोगो को बेच देते हैं । तथा ये बरामद तीनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं ।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 274/23 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 IPC थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रोहित राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर निवासी गुदरी बाजार कस्बा बांसडीह दनपद बलिया ।
2. राकेश पासवान पुत्र चंददेव पासवान निवासी शिवरात्री पोखरा कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया ।
3. राजू राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर निवासी शिवरात्री पोखरा कस्बा बांसडीह जनपद बलिया ।
फरार अभियुक्त :-
1. जितेन्द्र गोड S/O खूबलाल गोड निवासी दक्षिण टोला कस्बा व थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
*बरामदगी-
(कुल 03 अदद मोटर साइकिल चोरी की)*
1 सुपर स्पेलेण्डर नम्बर प्लेट UP70K6302 जिसका चेचिस नं0 MBLJAK033H9K37 जिसके आगे के तीन नम्बर खुरचे है।
2- सूपर स्पेलेण्डर रंग काला,नंम्बर प्लेट नही है जिसका चेचिस नं0 MBLJA05EKD9A तथा आगे के पांच अंक खुरचे हुए है ।
3- TVS स्पोर्ट्स रंग सफेद रजिस्टेशन नं0 BR2K1703 लगा है जिसका चेचिस नं0 MD625MF53F3F40868 है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह थाना बांसडीह बलिया
2 हे0का0 रितेश सिंह थाना बांसडीह बलिया
3. का0 शहबाज थाना बांसडीह बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।