आजमगढ़ : फर्जी रेलवे टिकट बनाने के फरार आरोपित के घर पर जीयनपुर पुलिस ने कुर्की की नोटिस की चस्पा

 

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में इलाहाबाद में कुट रचित तरीके रेलवे की टिकट देने के फरार आरोपित के घर पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने की कुर्की की नोटिस चस्पा।
जीयनपुर कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इलाहाबाद में गोदान एक्सप्रेस में दर्जनों यात्रियों को कूट रचित व फर्जी तरीके से उनके फर्जी आधार पर टिकट देने के आरोपित पर धारा 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें सोविंद यादव पुत्र मुनीलाल यादव निवासी दौलतपुर थाना मेंहनगर व अजय कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी मेहनाजपुर थाना जीयनपुर फरार चल रहे हैं न्यायालय के आदेश पर पूर्व में एनबीडब्ल्यू का वारंट जारी किया जा चुका है जिसके बाद भी हाजिर नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने शनिवार की रात में पुलिस बल के साथ घर पर पहुंचकर लाउडस्पीकर के साथ घोषणा कर गवाहों के समक्ष दोनों फरार आरोपितों के घर पर मुनादी कराकर कुर्की की नोटिस चस्पा की वही जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने बताया कि दोनों फरार आरोपित 30 दिन के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे वही आपस में कुर्की की नोटिस चस्पा को लेकर भांति-भांति की चर्चा परिचर्चा करते रहे।