थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 363 भा.द.वि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को मिली सफलता ।
थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/2023 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पाल पुत्र बुद्धिलाल पाल निवासी ग्राम हरदौली पोस्ट पनमार तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष को SHO गड़वार श्री राज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गड़वार पुलिस फोर्स द्वारा गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित पहृता को भी सकुशल बरामद कर बाद मेडिकल नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है । पीड़िता के बयान व साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 366A, 376 IPC व ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण- थाना गड़वार पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के साथ आधार अभियुक्त दीपक कुमार पाल उपरोक्त को 01.07.2023 को समय 12.10 बजे नियमानुसार उसके निवास स्थान ग्राम सिलथरा से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के पास से अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया एवं साथ में उपस्थित परिजनों की अभिरक्षा में मौके पर दिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त दीपक कुमार उपरोक्त को उ0नि0 सत्येन्द्र राय द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त अन्दर मियाद गिरफ्तारी के समय से दिनांक 01.07.2023 को वास्तो ट्राजिट रिमाण्ड नियमानुसार मा0 न्यायालय डी0पी0सिंह डांगी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर जनपद रायपुर राज्य छत्तीसगढ़ के समक्ष वास्ते अभियुक्त के ट्रांजिक्ट रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त का दिनांक 01.07.2023 समय शाम 05 बजे से दिनांक 04.07.2023 की शाम 04 बजे तक का ट्रांजिक्ट रिमाण्ड स्वीकृत किया गया बाद स्वीकृत रिमाण्ड ट्रांजिट अन्दर मियाद अभियुक्त तथा हमराह संरक्षक पीड़िता को अपनी संरक्षता व निगरानी हमराही कर्मचारी के उपस्थित थाना आया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. दीपक कुमार पाल पुत्र बुद्धिलाल पाल निवासी ग्राम हरदौली पोस्ट पनमार तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 182/2023 धारा 363 भादवि थाना गड़वार, बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 366A, 376 IPC व ¾ पाक्सो एक्ट)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सत्येन्द्र राय थाना गड़वार, बलिया
2. का0 अर्णव स्वर्णकार थाना गड़वार, बलिया