प्रेस- विज्ञप्ति
थाना- बिलरियागंज
चोरी का मोबाइल व पैसा के साथ 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04.07.2023 को थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती मुगीया देवी पत्नी बृजमोहन निवासी ग्राम अण्डाखोर नई बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 03.07.2023 को रात्रि करीब 03 बजे उसके घर मे 3-4 लड़के घुसे थे जो घर मे रखे पेटी का ताला तोड़कर 5 हजार रूपये नगद, पायल,पाजेब तथा मोबाइल लेकर भागे तो उनके द्वारा दौड़ाने पर गांव के बगल के एक लड़के सचिन पुत्र रामदवर को पहचान लिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 249/23 धारा 380/457 भा0द0वि0 बनाम 03 बाल अपचारी पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 05.07.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को बिलरियागंज देहात मे हैडिल से समय 12.10 बजे पुलिस अभिरक्षा में लेकर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 249/23 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
बरामदगी-
1. 01 अदद मोबाइल फोन व 2300 रुपये नगद ।