चोरी की बाइक के साथ युवक को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद में वाहन चेकिंग के दौरान जीयनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा मुकदमा दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार। जीयनपुर एसआई शंकर यादव पुलिस बल के साथ अंजान शहीद के नथ्थूपुर शहीद पार्क के समीप मंगलवार की रात 7:00 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान जीयनपुर की तरफ से बाइक से युवक आता हुआ दिखाई दिया वाहन चेकिंग करते देखकर पुलिस को वाहन मोड कर भागना चाहा और फिसल कर गिर पड़ा इस दौरान जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने युवक को दबोच लिया पूछताछ के बाद जिसने अपना नाम मोहम्मद शमशाद पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 28 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला बाज बहादुर बताया वही उसके पास से चोरी की बाइक मिली जो कुछ महीने पूर्व में मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र से चोरी की गई है डीलक्स बाइक चंद्रा राजभर पत्नी महेंद्र राजभर के नाम से है पूछताछ में मोहम्मद शमशाद ने बाइक चोरी करने की बात कबूली जिसके बाद जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने जीयनपुर कोतवाली पर मोहम्मद शमशाद के विरुद्ध तहरीर देकर धारा 411/ 414 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया वहीं जीयनपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया।