आजमगढ़ : घर से 1.40 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस नोट
थाना बिलरियागंज
घर से 1.40 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07.07.2023 को रफीक अहमद पुत्र सरफुद्दीन अहमद निवासी ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि भोर मे लगभग 2 बजे हमारे घर मे सलमान पुत्र नसीम जो मेरे गाँव का रहने वाला है घुस कर घर मे रखे जेवर चुरा लिया है पूछने पर कुछ बता नही रहा है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/23 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम सलमान पुत्र नसीम निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 09.07.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा को सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत अभियुक्त चोरी के माल सहित कही भागने की फिराक में बघैला ग्राऊण्ड के पास मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराह द्वारा बघैला ग्राऊण्ड से अभियुक्तो 1. सलमान पुत्र नसीम 2. इबरान पुत्र इलियास 3. जमशेद पुत्र अब्दुल क्यूम 4. अजमतुल्ला पुत्र आलमगीर निवासीगण ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ को समय करीब 10:35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामा तलाशी से 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 01 जोडी कान की बाला पीली धातु, 02 अंगुठी पीली धातु, 01 दिल लाकेट पीली धातु बरामद हुआ ।
पुछताछ का विवरण- पकडे गये चारो व्यक्तियो से बरामद जेवरात के बारे मे पूछने पर बताये कि हम चारों व्यक्तियो का एक ग्रुप है जो मिलकर छोटी मोटी चोरिया करते है, दिनाँक 07.07.2023 की रात लगभग 2 बजे हम चारो लोग अपने गाँव के रफीक अहमद पुत्र सरफुददीन के घर का गेट फांदकर घर के अन्दर घुसकर कमरे मे रखे सूटकेश खोलकर गहने चोरी किये थे । लेकिन सलमान जब गेट फाँद रहा था तो घर के लोग जाग गये उसे देख लिये थे । हम चारो लोग जेवर आपस मे बांटकर भागने की फिराक मे थे कि आप लोग पकड लिये है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
1. सलमान पुत्र नसीम 2. इबरान पुत्र इलियास 3. जमशेद पुत्र अब्दुल क्यूम 4. अजमतुल्ला पुत्र आलमगीर समस्त निवासी ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 253/23 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
बरामदगी –
01 जोड़ी झुमकी पीली धातु
01 जोडी कान की बाला पीली धातु
02 अंगुठी पीली धातु
01 दिल लाकेट पीली धातु
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. हे0का0 राकेश तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 अनिल यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 अफताब आलम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5. का0 अफताब आलम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।