लखनऊ:राजकीय आई0टी0आई0 के रोजगार मेले में 205 युवाओं को मिला रोजगार

 

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

 

 

लखनऊ: 10 जुलाई 2023

राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में कुल 12 कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन राज कुमार यादव, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

एम0ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में  लगभग 650 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 205 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा  11000 से 25000 रूपये प्रतिमाह के वेतन पर जॉब के आफर दिये गये।  जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये हैं वे अभ्यर्थी 14 जुलाई 2023  को होने वाले टाटा मोटर्स लि0, लखनऊ के कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं।