आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के फिरद्दुपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर छत से लटकाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी निवासी सुबेदार पुत्र बाबूलाल ने 24 अप्रैल को स्थानीय थाने पर तहरीर दिया गया कि पुत्री शिल्पा से दहेज की माँग को लेकर उसके पति, सास व ननद, देवर द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित करते हुये जान से मारकर छत के हुक से लटका दिया गया है।
इस सूचना पर पुलिस ने पति जितेन्द्र कुमार पुत्र घूरहू निवासी फरुद्दूपुर सहित 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। उक्त मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी कि गुरूवार को उ0नि0 महेश सिंह मय हमराह ने आरोपी घुरहू राम पुत्र बनारसी ग्राम फिरद्दुपुर को मुखबिर की सूचना पर ऊंचीगोदाम चौराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 महेश सिंह, हे0कां0 अविनाश विश्वकर्मा व कां0 धीरज गौड़ शामिल रहे।