थाना पवई
लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व साथ रखने के बाद मारपीट कर छोड देने के वाला वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 14.7.23 को वादिनी थाना-पवई जनपद-आजमगढ ने प्रार्थनापत्र दिया कि विपक्षी चुनमुन पुत्र जगत राम गौड निवासी ग्राम चौदाह प्रास थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर द्वारा वादिनी की लड़की उम्र 16 वर्ष को दिनांक 28.02.23 को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना तथा 04 माह अपने पास रखकर दिनांक 03.07.2023 को कुर्की बाजार अम्बेडकर नगर ले जाकर मारपीट कर भाग देना तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/23 धारा 363,366,323,506,भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376(3),504 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट के अपराध का होना पाया गया मुकदमा धारा 376(3),504 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी गयी तथा 7/8 पाक्सो एक्ट के अपराध का होना नही पाया जा रहा है।
अतः मुकदमा उपरोक्त मे धारा 7/8 पाक्सो एक्ट की घटोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 21.07.23 को उ0नि0 गोपाल प्रसाद मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबीरकी सूचना पर मुकदम उपरोक्त से संबंधित नामिक अभियुक्त चुनमुन गौंड़ पुत्र जगत राम गौंड़ निवासी चौदाह प्रास थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबीर खास की सूचना पर सुलेमापुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डरपास के पास से समय करीब 07.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पूछताछ विवरणः-
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव से दो किमी की दूरी पर लडकी अपने फूआ के घर रहती थी उसके फूफा का लड़का मेरा दोस्त था दोस्ती को लेकर उनके घर आना जाना हमारा रहता था।
इसी दौरान लडकी से हमारी बातचीत होने लगी और हम दोनो प्यार करने लगे। लड़की को मै अपने साथ लेकर दिल्ली चला गया और चार माह तक हमदोनो पति पत्नी की तरह एक साथ रहे। लड़की की तबियत खराब होने पर मै उसके घर छोड़ने आया था ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 234/23 धारा 376(3)363/366/323/504/506 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 234/23 धारा 376(3)363/366/323/504/506 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः-
चुनमुन गौंड़ पुत्र जगत राम गौंड़ निवासी चौदाह प्रास थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि० गोपाल प्रसाद मौर्य
2. का0 विकास यादव