ब्यूरो रिपोट आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसडी़ गांव में शनिवार को सुबह करीब 9:30 सिवान में बरगद के पेड़ के सहारे गमछे से लटक कर करीब 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी इधर उधर खेत में टहल रहे गांव किसानों ने देखा तो अवाक रह गए तत्काल वहां से सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई फिर शव को उतारकर उठाकर निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया प्रथम वजह तो अधिक मात्रा में शराब सेवन के साथ-साथ आए दिन विवाद की चर्चा व्याप्त रही जिसमें कई लोगों ने कुछ कहने से इनकार किए थे कुछ लोग सर्च बोलने के लिए तैयार हुए इस बात पर ग्रामीणों में भी कहीं ना कहीं सच बताने से परहेज करतने में ही भलाई समझी फिलहाल सूचना पर दीदारगंज पुलिस ने शव को मार्चरी हाउस भेज दिया मृतक कई महीने पहले हरियाणा में रोजी-रोटी के सिलसिले के लिए रहता था वहां से आया तो घर पर ही रह रहा था लेकिन अचानक इस तरह से फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर सुनकर कोई विश्वास नहीं कर रहा है मृतक के दो पुत्रियां और एक पुत्र है जिनमें से किसी की शादी नहीं हुई है मृतक के स्वजनों मे चीख-पुकार मची हुई है