न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
22 जुलाई 2023
बहराइच- वृक्षारोपण महाभियान 2023 अन्तर्गत जनपद बहराइच के महसी विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक तेजवापुर के ग्राम कटहा (आयुष वन) में आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, ब्लाक प्रमुख शिवपुर सुधीर यज्ञसेनी, ब्लाक प्रमुख तेजवापुर प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, भाजपा व निषाद पार्टी के पार्टी के पदाधिकारी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, डीएफओ संजय शर्मा, एडीएम मनोज कुमार सागर, एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, डीपीआरओ राघेवन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार महसी पीयूष श्रीवास्तव, बीडीओ तेजवापुर अजय प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी दीपक सहित अन्य अधिकारी, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स, बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में मौजूद आमजन के साथ लगभग 3200 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को चन्दन का पौध व स्मृति चिन्ह के भेंट किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स, बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, पार्टी पदाधिकारियों व कृषकों को फलदार ग्राफ्टेड पौध का वितरण किया गया।