जनपद मथुरा में नन्दगांव पशुचिकित्सा पालीक्लीनिक के निर्माण हेतु 02 करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 24 जुलाई, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए जनपद मथुरा में ग्राम-नन्दगांव, तहसील छाता में पशुचिकित्सा पालीक्लीनिक के निर्माण हेतु दो करोड़ पच्चीस लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। पशुचिकित्सा पालीक्लीनिक के निर्माण से स्थानीय स्तर पर पशुचिकित्सा हेतु आवश्यक औषधि एवं उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए जनपद मथुरा के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाये।