आजमगढ़ : रोजा संस्था आजमगढ़ द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु बैठक का किया गया आयोजन

प्रेस नोट

महिलाओं/बालिकाओँ/बच्चों की सुरक्षा हेतु दिनांक 24.07.2023 को AHTU व रोजा संस्था आजमगढ़ द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु, बाल श्रम न कराने, महिला उत्पीड़न संबंधी जागरूकता को बढावा देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महत्तवपूर्ण हेल्पलाइन  नंबरों (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन (4) 102 स्वास्थ सेवा (5)108 एंबुलेंस सेवा (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि से अवगत कराया गया तथा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी बताया गया व  मिशन शक्ति संबंधित पंपलेट व पोस्टर भी बांटा गया.