AZAMGARH : अजमतगढ़ कस्बा मे 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अजमतगढ़ कस्बा मे 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ कस्बा निवासी युवक ने शाम 3:00 बजे फांसी लगाकर दी जान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बुधवार को अजमतगढ़ कस्बा में वार्ड नंबर 4 रामपुर मोहल्ला निवासी कन्हैया 16 वर्ष पुत्र कैलाश ने बुधवार की शाम तीन बजे जीने के दूसरी मंजिल पर पाइप में धोती के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उस दौरान घर पर कोई नही था पिता कबाड़ का कारोबार करने हरैया गए थे और माता खेत मे काम करने गयी थी।छोटी बहन अर्चना जब दोपहर में स्कूल से लौट कर लगभग साढ़े तीन बजे जब आयी तो अंदर से दरवाजा बंद था काफ़ी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो आस पास के लोग जुट गए।पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक पांच भाइयों एक बहनों में सबसे छोटा था। जो एक माह पूर्व सुरत से कमाकर लौटा था भाइयो में लवकुश, भोलू,मन्नू,किशन,और बहन अर्चना थी ।मृतक सबसे छोटा था। माता सावित्री देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।