आजमगढ़ : कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने वाले 3 आरक्षी हुए सम्मानित

प्रेस-विज्ञप्ति
कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने पर 03 आरक्षियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

तीन आरक्षियों की ड्यूटी एन0सी0सी0 कैम्पस आजमगढ़ परिसर सुरक्षा गार्द में लगायी गयी थी। दिनांक- 29.07.2023 को लगभग दोपहर में परिसर के अन्दर दो लड़के मोटर साइकिल पर सवार होकर बार-बार आ- जा रहें थे। आशंका होने तथा संदिग्ध प्रतीत होने पर आरक्षियों द्वारा रोकर पूछताछ की गयी तो मोटर साइकिल पर सवार लड़कों ने बताया कि दिनांक 26.07.2023 को यह मोटर साइकिल भंवरनाथ मन्दिर से चुराई गयी है। आरक्षी संदीप वर्मा द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के सीयूजी मोबाइल पर दी गयी जिसकी तहकीकात स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी पुलिस चौकी बलरामपुर द्वारा की यी तो बात सही पाया गया। आरक्षियों के उक्त कार्य से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक आरक्षियों को 02-02 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
➡नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले आरक्षियों के नाम निम्नवत है-
1- आरक्षी संदीप वर्मा, पुलिस लाइन्स आजमगढ़ ।
2- आरक्षी वीर प्रताप आजाद, पुलिस लाइन्स आजमगढ़।
3- आरक्षी राजन चौधरी, पुलिस लाइन्स आजमगढ़ ।