थाना- जीयनपुर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार
1.पूर्व की घटना/इतिहास–दिनांक 23/07/2023 को वादिनी मुकदमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना जीयनपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दी कि वादिनी की पुत्री खेत में काम कर रही थी कि विपक्षी रामलाल यादव पुत्र टिलठू यादव छेड़खानी की गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 495/23 धारा 323/504/506/354ख भादवि बनाम रामलाल यादव पुत्र टिलठू यादव सा0 ओलमापुर थाना जीयनपुर आजमगढ पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अरविन्द कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है बयान पीडिता 164 द0प्र0सं0 व अन्य संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में धारा 354ख का लोप व धारा 376AB भादवि व 5(M)/6 पास्को एक्ट की बढोत्तरी की गयी । विवेचना के क्रम में
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण– आज दिनांक- 09/08/2023 को उ0नि0 अरविन्द कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामलाल यादव पुत्र टिलठू यादव सा0 ओलमापुर थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष को श्री BNRS इण्टर कालेज के पास से समय करीब 10.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 495/23 धारा 323/504/506/376AB भादवि व 5(M)/6 पास्को एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-रामलाल यादव पुत्र टिलठू यादव सा0 ओलमापुर थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार मय हमराह थाना जीयनपुर आजमगढ़