आजमगढ़ : 9 अगस्त सन् 1942 की क्रांति में समाजवादियों की भूमिका विषय पर गोष्ठी का किया गया आयोजन

प्रकाशनार्थ,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर जनपद के सभी सेक्टरों में 9 अगस्त सन् 1942 की क्रांति में समाजवादियों की भूमिका विषय गोष्ठियों के आयोजन किए गए। विधानसभा सगड़ी में बाजार मालटारी में गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नि.जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में समाजवादियों की अहम भूमिका रही है 9 अगस्त 1942 की क्रांति में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि तमाम नेताओं को अंग्रेजी हुकूमत ने गिरफ्तार कर लिया, आंदोलन को कमजोर करना चाहा लेकिन डॉक्टर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, अच्युत पटवर्धन, अरुणाआसफ अली आदि ने भूमिगत होकर सन् 1942 के आंदोलन का नेतृत्व किया जिसके कारण सन् 1947 में देश आजाद हुआ।
आजादी के बाद देश आगे बढ़ा लेकिन जब से भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार बनी तब से आजादी के शहीदों के सपनों को चकनाचूर कर रही है महंगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द बिगड़ा जा रहा है चुनाव जीतने के लिए इनके पदाधिकारी दंगा कराना चाहते हैं।
अध्यक्षता शिवसागर यादव ने किया कार्यक्रम में उपस्थित मिर्जा मसूद, संयोजक मिर्जा मसूद बेग,राम विजय निषाद, कमलाकांत मौर्य, बलिराम चौहान, श्रीनाथ यादव ,
रमेश यादव,अशोक यादव,सरजू यादव, रामशब्द यादव पूर्व प्रधान, मुख प्रसाद मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
जनपद के दसों -विधानसभाओं व सभी सेक्टरों में बैठक की गई।
और विधानसभा-मेंहनगर में पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव व पूर्व एमएलसी- कमला प्रसाद यादव ने बैठक में भाग लिया और पार्टी के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किए।