लखनऊ:इतिहास से प्रेरणा लेते हुए ही हम राष्ट्र निर्माण के महानतम उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैंः प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह

देश की गौरवशाली विरासत और इतिहास से प्रेरणा लेते हुए ही हम राष्ट्र निर्माण के महानतम उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैंः प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊ: दिनांक: 16 अगस्त, 2023

77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा झंडारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा किष् देश की गौरवशाली विरासत और इतिहास से प्रेरणा लेते हुए ही हम राष्ट्र निर्माण के महानतम उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैंष् इस अवसर पर विश्वविद्याल के कुलसचिव रोहित सिंह, डा अमित कुमार राय , प्रो एच एस झा, प्रो वी के सिंह,प्रो शेफाली यादव ,डा वीरेंद्र सिंह यादव ,अनिल कुमार मिस्र समेत विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षकगण,अधिकारीगण ,कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता कॉम हब ( ब्व्ड-भ्नइ 2023) के विजेताओं को भी कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह के हाथों पुरकृत किया गया। इस प्रतियोगिता में नेत्रहीन विद्यार्थियों के उपयोग मे आने वाली चिप का माडल तैयार करने वाले विद्यार्थी ऋषभ देव सिंह यादव को प्रथम पुरस्कार , अमन यादव को द्वितीय पुरस्कार ,सत्यम पांडेय एवं पुष्पेन्द्र पांडेय को तृतीय पुरस्कार, तदब सुहैल,अनिल कुमार, दीपिका यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा कौशिकी सिंह ने किया।