वाराणसी : उ0प्र0 पुलिस की 28वीं अन्तरजोनल प्रतियोगिता वर्ष-2023 का हुआ आयोजन, जानिये कौन बना विजेता

प्रेस नोट
दिनांक-23.08.2023
उ0प्र0 पुलिस की 28वीं अन्तरजोनल प्रतियोगिता वर्ष-2023 का आयोजन जनपद प्रयागराज में सम्पन्न हुआ, जिसमें वाराणसी जोन की कुश्ती कलस्टर (कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, आर्म्स रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग) पुरुष / महिला-2023 का आयोजन दिनांक: 05.08.2023 से 11.08.2023 तक कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित हुआ था, जिसमें वाराणसी जोन की ग्रीको रोमन कुश्ती में विभिन्न भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये और ग्रीको रोमन कुश्ती में जोनल शिल्ड पर कब्जा किया एवं आर्म्स रेसलिंग / वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने अपने विभिन्न भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
उपरोक्त परिपेक्ष्य में आज दिनांक 23-08-2023 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा वाराणसी जोन से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी प्रशंसा की गई एवं समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना दी गईl

सोशल मीडिया सेल
कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक
वाराणसी जोन वाराणसी