लखनऊ : इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में अखिलेश नहीं सपा के इस नेता को मिली जिम्मेदारी, जानें कौन हैं?
लखनऊ। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की, जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वाेच्च इकाई के रूप में काम करेगी। इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हैं।
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेन (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान भी शामिल किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा।खास बात यह है कि इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में सपा की ओर से अखिलेश यादव को नहीं बल्कि पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान को शामिल किया गया है। जावेद अली खान, यूपी के संभल जिले के मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से एमए इन पॉलिटिकल साइंस और ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। जावेद अली खान जामिया छात्र संघ के महासचिव रह चुके हैं। उनको अखिलेश यादव के चाचा और सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का करीबी माना जाता है। जावेद अली खान 2014 से 2020 तक भी सपा के राज्यसभा सांसद रहे हैं। इससे पहले सपा ने उन्हें 2005 में मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया था। साल 2007 के विधानसभा चुनाव में वे ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार बनाए गए थे। छात्र जीवन से ही उनका रुझान राजनीति में था।