लखनऊ:मिसिंग लिंक/नवनिर्माण/पुनर्निर्माण एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के योजनान्तर्गत 49 चालू कार्यों हेतु 21 करोड़ 29 लाख 99 हजार रूपये की धनराशि की गयी अवमुक्त।
मिसिंग लिंक/नवनिर्माण/पुनर्निर्माण एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के योजनान्तर्गत 49 चालू कार्यों हेतु 21 करोड़ 29 लाख 99 हजार रूपये की धनराशि की गयी अवमुक्त।
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 06 सितम्बर, 2023
उ0प्र0 सरकार द्वारा कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों जोड़ने हेतु ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का मिसिंग लिंक/नवनिर्माण/पुनर्निर्माण एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के योजनान्तर्गत 49 चालू कार्यों हेतु रू0 21 करोड़ 29 लाख 99 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इन 49 चालू कार्यों में आगरा के 07, आजमगढ़ के 05, बुलन्दशहर व खीरी के 04-04, मिर्जापुर, कानपुर नगर, बहराइच, गौतमबुद्ध नगर, गोण्डा, वाराणसी, उन्नाव, रायबरेली व फर्रूखाबाद के 02-02 तथा हापुड़, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, बागपत, कुशीनगर, अमेठी, सीतापुर, उन्नाव, कन्नौज, सन्तकबीर नगर तथा चन्दौली के 01-01 कार्य सम्मिलित है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आवंटित धनराशि का व्यय अंकित परियोजना पर ही मानक व विशिष्टियों के अनुरूप किया जाय तथा अन्य किसी मद में न किया जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक पूर्ण कराते हुये उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय।