थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
दिनांक-09/09/2023
थाना खुटहन पुलिस द्वारा ग्राम दरना में खेत में ट्यूबेल के पास मृत पायी गयी लड़की के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2023 धारा 302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित घटना कारित करने वाले अभियुक्त प्रदीप बिन्द को मुकदमा पंजीकृत होने के 14 घंटे में गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 08.09.2023 को दोपहर 12.41 बजे थाना खुटहन पर वादी मुकदमा श्री फूलचन्द बिन्द पुत्र वीपत बिन्द निवासी ग्राम दरना थाना खुटहन जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम दरना में राधेश्याम पुत्र निबूलाल के खेत में ट्यूबेल के पास मेरी पुत्री सुनीली मृत अवस्था में पडी हुई है, उसके गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान है। मुझे विश्वास है कि मेरे साले का लडका प्रदीप पुत्र भारत निवासी एकडला थाना सरपतहा जो सुनीली से शादी करना चाहता था उसने(प्रदीप) ही अपने साथी सुनील पुत्र रामधनी निवासी एकडला के साथ मिल कर मेरी पुत्री सुनीली की हत्या कर दी।
इस सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन,फील्ड यूनिट के द्वारा तत्काल पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सदर मर्चरी रवाना कर दिया गया । वादी मुकदमा के लिखित प्रा0पत्र के आधार पर थाना खुटहन तत्काल मु0अ0स0 242/2023 धारा 302 भा0द0वि0 विरुद्ध 1.प्रदीप बिन्द पुत्र भारत 2.सुनील पुत्र रामधनी निवासी ग्राम एकडला थाना सरपतहां जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया । मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीणों द्वारा हत्या के विरोध में काफी रोष उत्तपन्न करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक , डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मुकदमा पंजीकृत होने के 14 घंटे के अन्दर थाना खुटहन जौनपुर पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त प्रदीप बिन्द को आज दिनांक 09/09/2023 को बिशुनपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर आला कत्ल ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय जौनपुर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.प्रदीप बिन्द पुत्र भारत निवासी ग्राम एकडला थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. आला कत्ल ईंट का टुकड़ा
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0-242/2023 धारा-302 भा0द0वि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 श्री सर्वजीत यादव , हे0का0 रामआशीष यादव, का0 आनन्द पासवान, का0 सोनु मौर्या खुटहन जनपद जौनपुर ।