लॉकडाउन खुलते ही रोहित शर्मा का होगा फिटनेस टेस्ट, फेल हुए तो बढ़ेगी मुश्किलें

नई दिल्ली। भारत की वनडे और टी20 टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो न्यूजीलैंड पर लगी चोट के उबर चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण ने उनकी वापसी की उम्मीदों पर कुछ वक्त के लिए ब्रेक लगा दिया है। टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले रोहित को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम के साथ गए रोहित को टी20 सीरीज के आकिरी मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत के दौरे पर आई साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया गया था। हालांकि इसे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से रद करना पड़ा।

रोहित ने ला लीगा फेसबुक पर शनिवार को बताया, जब लॉकडाउन घोषित किया गया उससे पहले मैं खेलने के लिए लगभग तैयार था। जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई तो पहला हफ्ता मेरा फिटनेस टेस्ट होने वाला था लेकिन अब सबकुछ मैंने वापस से पीछे की तरफ धकेल दिया है।

पहले फिटनेस टेस्ट में पास करना होगा

एक बार जब सबकुछ खुलेगा, तो सबसे पहले मुझे सेंटर (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में जाना होगा और अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। एक बार जब मैं फिटनेस टेस्ट में पास हो जाउंगा तब कहीं जाकर मुझे टीम टीम तरफ से खेलने की इजाजत मिलेगी।

रोहित ने कहा कि वो टीम के खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताने को मिस करते हैं। हां, मैं अपने टीम के साथियों की कमी महसूस होती है। उनके साथ वक्त बिताना और उनसे साथ मस्ती मजाक को बहुत मिस करता हूं। वैसे एक दोस्त होने के नाते हम सभी एक दूसरे से साथ विडियो कॉल से संपर्क बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

टीम एक परिवार की तरह है

“जब आप एक साथ खेलते हैं लगभग 365 दिनों में से लगभग 300 दिनों तक हम साथ ही होते हैं और हम खेल रहे हैं, साथ में यात्रा कर रहे हैं तो एक परिवार जैसे ही हो जाते हैं। तो सबसे पहला काम जो मैं करना चाहूंगा वो उन सभी के साथ जाकर मिलूंगा और कोशिश करूंगा कि जितनी जल्दी हो सक कुछ गेंद को जाकर हिट करूंगा।”