आजमगढ़ : गैंस सिलेन्डर चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, सिलेंडर व टेम्पू बरामद

थाना- फूलपुर
चोरी गये 03 गैंस सिलेन्डर व घटना प्रयुक्त टैम्पो, दो चाकू व चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 16-09-2023 को वादिनी मुकदमा अनामिका पुत्र स्व0कंसराज ग्राम शाहपुर पो0 अम्बारी ,थाना फूलपुर ,जिला आजमगढ़ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र पर दिया गया कि प्रार्थनी के नाम से गैस एजेन्सी लीलावती एच.पी.गैस सेण्टर अम्बारी आजमगढ़ का गोदाम माहुल रोड़ पर ग्राम झकहा पर है गोदाम प्रतिदिन की भाति दिनांक 15-09-2023 को शाम 6 बजे गोदाम इन्चार्ज अरविन्द गोदाम का ताला बन्द करके अपने घर चले गये रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गोदाम का दरवाजा की कुन्डी तोडकर गोदान के अन्दर 37 बाटल भरा सलेण्डर उठा ले गये के क्रम में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 405/23 धारा 457/380 भादवि विरुद्ध अज्ञात पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा के द्वारा कि जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 27.09.23 को उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा मय हमराह द्वारा दुर्वाषा मोड़ ग्राम सदरपुर बरौली के पास ही एक बाईक पर बैठे दो व्यक्तियो एवं एक टेम्पो में सवार एक व्यक्ति को पकड लिया गया पकड़े गये ब्यक्ति का नाम 1-विशाल यादव पुत्र बड़ेलाल यादव साकिन ऊदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष (2) मोनू गौड़ पुत्र दयासागर साकिन माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष 3- पाँचू सोनकर पुत्र प्यारेलाल ग्राम माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को जुर्म धारा का बोध कराते हुए दिनांक 27-09-2023 को सदरपुर बरौली दुर्वाषा गेट के पास समय करीब 23.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. विशाल यादव पुत्र बड़ेलाल यादव साकिन ऊदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष
2- मोनू गौड़ पुत्र दयासागर साकिन माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
3- पाँचू सोनकर पुत्र प्यारेलाल ग्राम माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी-
मु०अ० सं० 405/23 चोरी गये 03 गैंस सिलेण्डर व घटना में उपयुक्त एक टैम्पो
मु0अ0सं0 13/2021 में चोरी गयी एक मोटर साइकिल व दो चाकू बरामद
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 405/23 धारा 457/380/411/413/34 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 437/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ
मु0अ0सं0 438/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ
आपराधिक इतिहास- विशाल यादव पुत्र बड़ेलाल यादव
मु0अ0सं0 13/21 धारा 379 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ
अभियुक्त मोनू गौड़ पुत्र दयासागर व पाँचू सोनकर पुत्र प्यारेलाल उपरोक्त
मु0अ0सं0 405/23 धारा 457/380/411/413/34 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 438/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1 उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा व उ0नि0 श्री गौतम कुमार सरोज मय हमराह थाना फूलपुर, आजमगढ़ ।