जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन ।
गोरखपुर 20 अक्टूबर 23।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.10.2023 को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें रामकृपाल अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही साथ जेल लोक अदालत हेतु नामित पीठासीन अधिकारी अमित कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, संजय पति त्रिपाठी, चीफ लीगड एड डिफेंस कॉसिंल सिस्टम, संजय कुवर निगम, जेलर, डिप्टी जेलर उपस्थित रहे। जेल लोक अदालत हेतु नामित पीठासीन अधिकारी अमित कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय द्वारा कुल 07 मामलों का निस्तारण किया गया। यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर ने दी है।