गोरखपुर : मण्डलायुक्त ने वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संबंध में की बैठक ।

मण्डलायुक्त ने वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संबंध में की बैठक ।

गोरखपुर :मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने महानगर में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संबंध में निदेशक मंडल को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के पूरे प्रबंध किए जाएं और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान आयुक्त सभागार में दिया। बैठक में निदेशक मंडल द्वारा महानगर बसों के संचालन के विषय में विस्तृत जानकारी और साथ ही यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बताया गया कि मासिक सीज़न टिकट (एम एस टी) एवं वन यूपी वन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिस पर मण्डलायुक्त ने यथाशीघ्र सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात स्वतंत्र देव, आर0एम0 पीके तिवारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।