जौनपुर : एसपी के नेतृत्त्व में शहर के प्रमुख चौराहा तिराहाओं पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया
प्रेस नोट
यातायात पुलिस जनपद जौनपुर।
दिनांक 06.11.2023
आज दिनांक 06.11.2023 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर , डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में माह नवम्बर 2023 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा तिराहाओं पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज जौनपुर में जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व यातायात नियमों के पालन नही करनें पर, सड़क सुरक्षा, बिना हेल्मेट व सिटबेल्ट के वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 523 वाहनों का चालान किया गया”
आज दिनांक 06.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार, परिवहन आर0ई0 , श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेश सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा माह नवम्बर 2023 के दौरान आज महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज जौनपुर में जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व यातायात नियमों के पालन नही करनें पर, सड़क सुरक्षा, बिना हेल्मेट व सिटबेल्ट के वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की शपथ दिलायी गयी तथा बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता से सम्बन्धित क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । साथ ही साथ को शहर के प्रमुख चौराहा तिराहाओं पर लोगों को व सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को ऐसा न करने की चेतावनी लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । तथा यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्रवाई में 523 वाहनों का चालान किया गया।