थाना- तहबरपुर
चोरी गये विद्युत मोटर (पम्पसेट,मोनोब्लाक) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः-
वादी मुकदमा मोहन यादव पुत्र सुन्दर यादव ग्राम पोहीपुर पो0 चन्दाभारी थाना निजामाबाद जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर दिनांक 19.11.2023 को सूचना दिया कि वादी मुकदमा का चक ग्राम ददरा थाना तहबरपुर आजमगढ मे है। वादी अपने चक मे ट्यूवेल लगाया है जिसे आज दिनाँक 18.11.2023 को शाम करीब 7.30 बजे वादी के ट्यूवेल का ताला तोडकर मेरे पडोसी गांव ददरा बनगांवा के संदीप, मंदीप पुत्रगण पथरू व एक अन्य मेरे ट्यूवेल का ताला तोडकर वादी का विद्युत मोटर चोरी कर लिए है । के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2023 धारा 457,380 भादवि बनाम संदीप, मंदीप पुत्रगण पथरू निवासीगण ददरा, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ व एक अन्य नाम पता अज्ञात के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद थाना तहबरपुर, आजमगढ़ द्वारा की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 21.11.2023 उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मंदीप यादव पुत्र पथरू यादव निवासी ग्राम ददरा बनगवाँ थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को चोरी गये सामान एक अदद विद्युत मोटर (पम्पसेट,मोनोब्लाक) 2.0एचपी के साथ रैसिंगपुर शिव मन्दिर तिराहे से समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 226/2023 धारा 457,380 IPC थाना तहबरपुर, आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 226/2023 धारा 457,380 IPC थाना तहबरपुर, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- मंदीप यादव पुत्र पथरू यादव निवासी ग्राम ददरा बनगवाँ थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगीः- एक अदद विद्युत मोटर (पम्पसेट,मोनोब्लाक) 2.0एचपी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह थाना तहबरपुर आजमगढ़ ।