लखनऊ:राजकीय युनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज की साज-सज्जा एवं संयंत्र के क्रय हेतु 34 लाख 68 हजार 766 रुपये की स्वीकृति।
राजकीय युनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज की साज-सज्जा एवं संयंत्र के क्रय हेतु 34 लाख 68 हजार 766 रुपये की स्वीकृति।
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय युनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज की साज-सज्जा एवं संयंत्र के क्रय हेतु 34 लाख 68 हजार 766 रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक यूनानी सेवायें तथा संबंधित प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परियोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक यूनानी सेवायें तथा प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक की होगी। निदेशक यूनानी सेवायें तथा प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत वित्तीय स्वीकृति कार्य/मद हेतु की जा रही है, उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा।