आजमगढ़ : आवेदक के खाते से फ्राड हुए 30,500/- रुपये वापस कराये गये

थाना सरायमीर
आवेदक के खाते से फ्राड हुए 30,500/- रुपये वापस कराये गये

पूर्व की घटना- दिनांक 19.11.2022 आवेदक शुभम यादव पुत्र सिरजन कुमार यादव ग्राम कौरौली बुजुर्ग थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि आवेदक ने एक लिंक पर क्लिक किया था जिससे उसके खाते से 30,500/- रुपये साईबर फ्राड के माध्यम से काट लिये गये।
➡ जिसके सम्बंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय व कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार गुप्ता द्वारा आवेदक का पैसा होल्ड कराया गया ।
➡ कम्प्यूटर आपरेटर अमित गुप्ता, का0 इन्द्रजीत यादव व का0 सोनू गुप्ता द्वारा बैंक से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से फ्राड हुआ पैसा वापस कराया गया ।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम– प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार गुप्ता, का0 इन्द्रजीत यादव, का0 सोनू गुप्ता थाना सरायमीर आजमगढ़।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot