बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को दिए निर्देश

बहराइच-पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को दिए निर्देश ।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

14 मार्च 2024

बहराइच- रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस विभाग के पेंशनर कर्मियों के साथ बैठक की गयी । बैठक में वार्ता के दौरान पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा सभी पुलिस पेंशनर कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा पूर्व में की गयी मांग कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनको एक स्थायी भवन प्रदान किया जाए जहाँ पर उनके पदाधिकारी स्थायी रूप से स्थापित होकर अपने पुलिस पेंशनर के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग प्रदान कर सके । ऐसा भवन जल्द से जल्द पुलिस पेंशनर को उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।