आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा ब्लाक ठेकमा के शांती सुदामा स्मारक पी जी कालेज अमौड़ा गोसाई की बाजार में नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजमगढ़
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा ब्लाक ठेकमा के शांती सुदामा स्मारक पी जी कालेज अमौड़ा गोसाई की बाजार में नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शालू प्रथम, सृष्टि सिंह द्वितीय, एवं खुशबू सरोज तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कप, टी-शर्ट ,टोपी व प्रमाण पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शांती जनसेवा शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एमपी सिंह ने कहाकि नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं में प्रतिस्पर्धा की सोच पैदा करना है। जिससे उनके शरीर का स्वस्थ एवं फिटनेस बना रहे ,प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी स्थान नहीं प्राप्त कर पाए उन्हें अपने कर्मियों को ढूंढ कर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि कोशिश करने वालों के कभी हार नहीं होती है।
अध्यक्षीय संबोधन में शांती सुदामा स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद कुमार ने कहाकि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस तरह का प्रतियोगिता करना महिलाओं के फिटनेस एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छी पहल है ।
ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन युवा प्रतिभागियों के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति फिटनेस रन की शुरुआत समाज में नारियों के बदलाव की कोशिश है।
जिला युवा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ही नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एन वाई वी अस्मिता,राजन रावत, राहुल कुमार ,नेहा राय ,स्वाति माथुर ,प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित थे।