थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
▶️ चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्यों पर लगातार कार्रवाई जारी
▶️ थाना नौगढ़ द्वारा फर्नीचर व्यवसायी से हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण
▶️ फर्नीचर व्यवसायी से मारपीट करके जंगल में ले जाकर 60000/रू. और सोने की चेन की लूट की गई थी
▶️ व्यवसायी को बन्दी बनाकर 10000/रू. नकद व 50000/रू स्कैनर से स्कैन करके की गई था लूट
▶️ संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा जंगल का सहारा लेकर दिया जाता था घटना को अंजाम
▶️ लूट की घटना का मुख्य शातिर लूटेरा किया गया गिरफ्तार
▶️ लूटेरे को अवैध असलहा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लगाने के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना नौगढ़ पुलिस टीम ने लूट की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा उपरोक्त में धारा 392 भादवि की घटोत्तरी करते हुए मु0अ0स0 34/2024 में धारा 394 ,411 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पूर्व में की घटना-
दिनांक 19.03.2024 को वादी आशीष मौर्या पुत्र जगनलाल मौर्या निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ने तहरीर दिया कि वह अपनी कार से नौगढ़ आया था, नौगढ़ से चन्द्रप्रभा की तरफ जाते समय लेहरा मोड़ से आगे जंगल से निकलकर एक व्यक्ति ने मेरी गाड़ी को सामने से रोका पूछने के लिए मैने जैसे ही शीशा नीचे किया कि उसका दूसरा साथी आ गया और जबरदस्ती गाड़ी का चाभी निकाल लिया। तब तक उसके दो अन्य साथी मिलकर घसीटते हुए जंगल के अन्दर ले कर चले गए जहां मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा 10 हजार रूपये और सोने की चेन छीन लिए, इसके बाद चारो ने धमकी देते हुए मेरे मोबाइल से अपने खाते 50000 रुपये मंगाने के लिए कहा तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी एवं असलहा दिखाकर धमकाने लगे। इसपर मैने अपने भाई से फोन करके अपनी पत्नी के एकान्ट पैसा मंगाया।
इसके बाद दो बदमाश अपने मोटरसाइकिल से कस्बा नौगढ़ बाजार में गये तथा स्कैनर से 50000 रुपया का भुगतान कराकर पैसा ले लिया।
इसके बाद उसके दोनो बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर मुझे नौगढ़ मधुपूर रोड पर लाया जहाँ पर उसके दोनो साथी मिले और चारो लोग बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौगढ़ की तरफ भाग गए।
इस सूचना पर थाना नौगढ़ पर मु.अ.सं 34/392 भादवि थाना नौगढ़ पर पंजीकृत कर उपरोक्त घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गई।
पुलिस कार्यवाही:-
थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम द्वारा आज दिनांक 24.03.2024 को 01.20 बजे लौवारी खुर्द यात्री टीन सेड के पास जंगल झाड़ी के पास से मु0अ0स0 34/2024 धारा 392 भादवि सें सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त 1.मनोज कुमार साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी लौवारी खुर्द थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली को 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर व लूट के 1500 रुपया नकद व जमा तलाशी में एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल वीवो कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया.
विवेचना साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि की घटोत्तरी करते हुए मु0अ0स0 34/2024 में धारा 394 ,411 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज कुमार साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी लौवारी खुर्द थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ने बताया कि मैं और मेरे 03 अन्य साथी मुझसे पहले से परिचित थे। हम लोगों ने मिलकर दिनांक 19.03.2024 को एक व्यक्ति जो आई-20 कार से नौगढ़ की तरफ से आ रहा था जिसको हम लोग मेन रोड़ पर लेड़हा मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे गाड़ी रोककर जंगल में ले जाकर उसको मारपीट कर 10,000 रुपये नकद एवं सोने की चैन छीन लिया एंव उससे कहा गया कि तुम और पैसा मंगाओं तब उसने अपने मोबाईल नम्बर से अपने भाई के मोबाइल नम्बर पर फोन करके बताया कि मेरे अकाउंट नम्बर में 50000 रुपया भेज दो तब उसके भाई नें उसके नम्बर पर फोन पे करके 50000 रुपया भेज दिया तब मेरा साथी जो अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर व उसके साथ दूसरा साथी जो अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स लेकर उसके बार कोड का फोटो लेकर कस्बा नौगढ़ में आये एवं जन सेवा केन्द्र नौगढ़ पर वहां काम कर रहे एक व्यक्ति के खाते में स्कैन करके 50000 रूपया निकलवा लिया मेरे दो साथी जो अपनी अपनी मोटरसाइकिल से नौगढ़ गये थे उनको हमलोग बताये कि आप लोग सीधे जयमोहनी पोस्ता से गहिला बाबा मोड़ के पास मिले हमलोग उस व्यक्ति के आई-20 कार को मैं चला रहा था और मेरा दूसरा साथी जो उस व्यक्ति को लेकर पीछे बैठ गया । हम लोग लौवारी कलां से सीधे जयमोहनी पोस्ता मोड़ के पास मिले हमलोग उसको वहीं कार के साथ छोड़ दिये।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 34/2024 धारा 394,411 भादवि व 3/25 आर्म्स क्ट
गिरफ्तार अभियुक्त-
मनोज कुमार साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी लौवारी खुर्द थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 91/2023 धारा 392,411,427 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ़ चन्दौली
2.मु0अ0स0 103/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना नौगढ़ चन्दौली
3.मु0अ0स0 34/2024 धारा 394,411, भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ़ चन्दौली
बरामदगी-
01 तमंचा 315 बोर
01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 मिस कारतूस 315 बोर
लूट का 1500 रूपया नगद
एक मोबाइल
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह
2.उ0नि0 श्री उ0नि0 अवधेश सिंह
3.उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र शर्मा
4.उ0नि0 श्री रामभवन यादव
5.हे0का0 ऋतुराज
6.का0 संदीप यादव
7.का0 रोहित यादव
8.का0 श्याम शक्ति यादव