आजमगढ़ : फरार अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

थाना पवई
फरार अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
आज दिनांक 23.03.2024 को उप-निरीक्षक बद्रीनाथ मौर्य मय हमराह द्वारा थाना पवई पर पंजीकृत मु.अ.स.266/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू भारती उर्फ संजीत पुत्र मुकेश अर्क महेश ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मा.न्यायालय से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला हेतु अभियुक्त सोनू भारती उर्फ संजीत पुत्र मुकेश अर्क महेश ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के घर दबिश देकर एंव डुगडुगी बजवाते हुए सहज स्थान पर 82 सीआरपीसी की नोटिस को चस्पा किया गया।