थाना सरायमीर
दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना/ –
दिनांक 15.03.2024 को वादिनी मुकदमा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे पति दूसरी शादी कर लिए हैं । जिसका मुकदमा चल रहा है । मैं अपने ससुराल में रहती हूँ । लेकिन मेरे ससुर कोमल और जेठान बन्दना पत्नी रंजीत निवासी उपरोक्त मुझे घर में रहने नहीं दे रहें और ना खाना नहीं बनाने देते हैं। मुझे हमेशा मारते पीटते हैं और गाली देते हैं और शाम को मेरे ससुर शराब पीकर मुझसे छेड़खानी करते है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-122/2024 धारा 354क/323/504/506/भादवि बनाम कोमल पुत्र राजादीन व बन्दना रंजीत निवासीगण उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना के आधार पर तथा आवेदिका के बयान 164 सीआरपीसी के आधार पर धारा 376 की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 28.03.2024 प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कोमल पुत्र राजादीन निवासी ग्राम पारा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 54 वर्ष को नन्दाव बाजार से समय करीब 05.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 122/2024 धारा 354क/323/504/506 भादवि थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़,बढोत्तरी धारा 376 भादवि ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.कोमल पुत्र राजादीन निवासी ग्राम पारा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 54 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 262/2022 धारा 498-ए,323,504,506 भादवि, व 3/4 डीपी एक्ट थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाले टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।