थाना अतरौलिया
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व का विवरण –
दिनांक 24.01.2024 को वादिनी / पीडिता नें थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां निवासी ग्राम गहलुईया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ.प्र. द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर वर्ष 2017 से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था वादिनी ने जब शादी करने के लिये कहा तो शादी करने से इंकार कर दिया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 376,419 भादवि बनाम 1 रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां निवासी ग्राम गहलुईया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ.प्र. के पंजीकृत हुआ । बाद विवेचना उक्त अभियोग में धारा 417 भादवि व धारा 3 /4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गई ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 29.03.2024 को उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त रोहित उर्फ हसीन खां उपरोक्त को गनपतपुर अंडरपास के पास से समय 11.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 28/24 धारा 376,419,417 भादवि व धारा 3 /4 पाक्सो एक्ट थाना अतरौलिया आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां उर्फ कल्लू खां निवासी ग्राम गहलुईया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ.प्र.
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
2. का0 प्रवीण कुमार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़