आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ बैठक की गई।
प्रेस नोट
आजमगढ़ 29 मार्च– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईआरओ नेट पर प्राप्त दायें/ आपत्तियों (फार्म-6 व फार्म-8 (शिफ्टिंग)) का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निरन्तर पुनरीक्षण-2024 के अन्तर्गत पूरक सूची-2 दिनांक-04 अप्रैल 2024 को अद्यतन की जायेगी, जिसे मुद्रित कराकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ संलग्न कर नामांकन कार्य हेतु प्रयोग की जायेगी। फलस्वरूप निर्वाचन लड़ने वाले सम्भावित उम्मीदवारों/महत्वपूर्ण व्यक्तियों आदि के नाम चेक करा लें।
निर्वाचन के उपयोगार्थ निर्वाचक नामावली के मुद्रण हेतु ई०आर०ओ० नेट पर ईरोल दिनांक 07 मई 2024 को फ्रीज कर दिया जायेगा। फलस्वरूप ई०आर०ओ० नेट पर दावें/ आपत्तियों का निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कराते रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्विस वोटर पोर्टल पर प्राप्त दावें/आपत्तियों का भी नियमित रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, सेवायोजित मतदाताओं की संख्या दिनांक 09 मई 2024 को ETPBMS पर भरी जानी है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को अत्यधिक धूप होने के कारण मतदेय स्थलों पर विद्युत उपकरणों यथा बल्ब, पंखा आदि की उपलब्ता सुनिश्चित करायें तथा छाया की व्यवस्था बूथवार एनेकजर-1 पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से आख्या प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि क्रिटिकल/यल्नरेबल मतदेय स्थलों/केन्द्रों की सूची तैयार करें।
जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि वेबकास्टिंग, वीडियों कैमरा, माइक्रो आब्जर्वर लगाये जाने हेतु मतदेय स्थलों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान में दिये गये नम्बर्स की जाँच कराकर एक्टिव करायें, जिससे मतदान दिवस को कोई मोबाइल स्विच ऑफ/बन्द न रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के उपयोगार्थ निर्वाचक नामावलियां, वर्णमालानुक्रम सूची तथा मतदाता सूचना पर्चियों को डाउनलोड करने हेतु 07 मई 2024 को देर रात तक लिंक मिलना सम्भावित है, जिसे 08 मई 2024 को शीघ्रता से डाउनलोड कराया जाना है तथा निर्वाचक नामावलियों की कार्य प्रतियों तैयार करने एवं दिनांक-20 मई 2024 तक मतदाता सूचना पर्चियों के वितरण की कार्ययोजना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि ईवीएम/वीवीपैट की कमिशनिंग, निर्वाचक नामावलियों की कार्य प्रतियों तैयार करने, मतदान टोलियों को सामग्री वितरण एवं सील्ड ई०वी०एम० की वापसी हेतु कर्मचारियों की तैनाती हेतु कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एमसीसी की रिर्पोट प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से गूगल शीट पर भरने हेतु किसी नायब तहसीलदार को नामित कर भरवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के अन्तर्गत मतदेय स्थलों पर देख लिया जाय कि किसी प्रत्याशी या राजनैतिक दल के पक्ष में कोई पोस्टर, पम्पलेट, होर्डिंग, वाल राइटिंग आदि हो तो उसे साफ दिया जाय। उन्होंने कहा कि आयोग से प्राप्त शिकायतें जो निस्तारण हेतु भेजी जाती है, उनका प्राथमिकता के आधार पर 24 घंटे के अंदर निस्तारण कर आख्या भेजी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आई०जी०आर०एस० एवं एन०जी०एस०पी० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सी-विजिल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राजनैतिक दलों को प्रेरित करें।स्वीप योजना के अन्तर्गत कार्यवाही एवं निर्वाचन अवधि में की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 05 से अधिक मतदेय स्थल वाले मतदान केन्द्र पर ए०एम०एफ० की सुविधाएं एवं स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।