बलिया:थाना फेफना पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर मुनादी कर नोटिस किया चस्पा, मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी चल सम्पत्ति जब्त ।
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः- 30.03.2024
थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर मुनादी कर नोटिस किया चस्पा, मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी चल सम्पत्ति जब्त ।
थाना फेफना जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 58/24 धारा 376 भादवि से संबंधित 01 नफर अभियुक्त ध्रुव सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी फेफना थाना फेफना जनपद बलिया उपर्युक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त है जो फरार चला रहा है । यदि अभियुक्त द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगा तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी ।
मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त ध्रुव सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी फेफना थाना फेफना जनपद बलिया के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा उद्घोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) कराई गई एवं धारा 82 सी.आर.पी.सी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस